गाजियाबाद:कोरोना महामारी से निपटने के लिए मोदीनगर इलाके में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. नगर पालिका परिषद की ओर से शहरी क्षेत्र में, हर गली-मोहल्ले को सैनिटाइज करने का काम कराया जा रहा है.
मोदीनगर की उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के लिए उन्होंने टीम का गठन किया है. जिसमें बीडीओ, ग्राम प्रधान, आशा, आंगनवाड़ी, लेखपाल और ग्राम विकास अधिकारी हैं. ये टीम रेगुलर आबादी वाले क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं. राशन से संबंधित जनरल स्टोर की दुकानें सुबह से लेकर रात तक खोली जाती हैं, ताकि दुकानों पर भीड़ इकट्ठा नहीं हो और सोशल डिस्टेंसिंग कायम रहती है.
कालाबाजारी पर कई टीमों की नजर. 'कालाबाजारी पर कई टीमों की नजर' उप जिलाधिकारी ने बताया कि समय-समय पर कालाबाजारी को चेक करने के लिए टीम बनाई गई है. इस टीम में सप्लाई इंस्पेक्टर, नायब तहसीलदार और फूड इंस्पेक्टर शामिल हैं. अगर कालाबाजारी की कोई भी शिकायत आती है तो पुलिस के जरिए उस पर FIR दर्ज कराई जाती है. राशन और जनरल स्टोर की दुकानों को निर्देशित कर दिया गया है कि वह अपने सामान और स्टोर की दरों को साफ तरह से बाहर चस्पा करेंगे.
'मजदूरों के लिए पर्याप्त राशन मौजूद'
उन्होंने बताया कि दिहाड़ी मजदूरों के लिए तहसील में सामान स्टोर करके रखा है. करीब 13.5 क्विंटल राशन तहसील के जरिए 300 परिवारों को वितरण करा चुके हैं. यह राशन NGO और संपन्न परिवारों के जरिए मुहैया कराया गया था. अगर लॉकडाउन आगे भी बढ़ता है तो भी हमारे पास काफी मात्रा में राशन है. इसमें 10 क्विंटल आलू , 7.5 क्विंटल आटा, 345 पैकेट नमक, 4.5 क्विंटल दाल, 18.5 क्विंटल चावल और 104 लीटर तेल उपलब्ध है.
उप जिलाधिकारी ने बताया कि राशन की मात्रा धीरे-धीरे आगे भी बढ़ती चली जाएगी. मोदीनगर वासियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. खाद्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में हमारे पास है और जिसको जरूरत होगी उनके पास राशन पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि NGO के माध्यम से प्रतिदिन 350 लोगों को लंगर भी कराया जा रहा है. उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वह पलायन न करें और अगर पलायन नहीं करेंगे तो कोविड-19 बीमारी नहीं बढ़ेगी. साथ ही कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.