गाजियाबादः दिल्ली जैसी घटना न हो इसके लिए गाजियाबाद प्रशासन सतर्क हो गया है. मंगलवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देश पर जनपद में रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
दिल्ली में हुए अग्निकांड के बाद गाजियाबाद प्रशासन ने अवैध फैक्ट्रियोंं के खिलाफ की कार्रवाई - फिल्मिस्तान में हुए अग्निकांड
दिल्ली के फिल्मिस्तान में हुए अग्निकांड के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. मंगलवार को जिला प्रशासन ने जिले में चल रही अवैध फैक्ट्रियों पर कड़ी कार्रवाई की.
इसे भी पढे़ंः-गाजियाबाद: पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग
कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध फैक्ट्रियों के मालिक अपनी अपनी फैक्ट्रियां बंद कर मौके से भाग निकले. मौके पर लगभग 20 फैक्ट्रियां अनधिकृत रूप से संचालित पाई गईं, जिनमें लोहा गलाने, ढलाई आदि का कार्य हो रहा था. फैक्ट्री मालिकों से फैक्ट्री चलाने हेतु लाइसेंस, प्रदूषण की एनओसी आदि दस्तावेज़ मांगे गए जो की फैक्ट्री मालिकों द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए.
दिल्ली में हुई आगजनी के घटना के बाद जिले में सतर्कता बरती जा रही है. बैठक के बाद निर्णय हुआ था कि जिले में चल रही अवैध फैक्ट्रियों को बंद किया जाए. इसी के मद्देनजर जिले में चल रही अवैध फैक्ट्रियों को बंद किया जा रहा है.
-अजय शंकर पांडे, जिलाधिकारी