उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वोट डालने से पहले मंदिर पहुंचे जनरल वीके सिंह, अतुल गर्ग ने डाला वोट - CONGRESS

जनरल वीके सिंह ने अपने मत का प्रयोग करने से पहले दूधेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की, जिसके बाद वो अपने मत का प्रयोग करेंगे. तो वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार में मंत्री अतुल गर्ग और गाजियाबाद से विधायक अतुल गर्ग ने अपने मत का प्रयोग किया.

जनरल वीके सिंह और अतुल गर्ग ने डाला वोट

By

Published : Apr 11, 2019, 9:44 AM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद:लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. सात चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान आज शुरू हो गए हैं. गाजियाबाद से मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रही जनरल वीके सिंह दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं.

अतुल गर्ग ने डाला वोट

जनरल वीके सिंह ने अपने मत का प्रयोग करने से पहले दूधेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की. जिसके बाद वो अपने मत का प्रयोग करेंगे. तो वही दूसरी तरफ योगी सरकार में मंत्री अतुल गर्ग और गाजियाबाद से विधायक अतुल गर्ग ने अपने मत का प्रयोग किया.

2014 में जीती थी धमाकेदार जीत
आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनावों में मोदी लहर में जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद में धमाकेदार जीत दर्ज की थी. उन्हें 7,58,482 मत मिले थे. उन्होंने कांग्रेस के राज बब्बर को 5,67,260 मतों के भारी अंतर से हराया था, जो देश में बीजेपी की दूसरी सबसे बड़ी जीत थी.

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा. पिछले 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने प्रचण जीत दर्ज कर की थी तो वहीं कांग्रेस केवल 44 सीटे ही जीत सकी थी. आप को बता दें कि यूपी में समाजवादी पार्टी मात्र 6 सीटे जीत सकी तो वही बसपा अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी. इस बार सपा-बसपा और आरएलडी ने महागठबंधन कर यूपी में बीजेपी को परेशानियों में डाल दिया है.

बता दें कि 23 मई 16वीं लोकसभा के परिणाम घोषित किए जाएगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details