उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

GDA 328 करोड़ में NCRTC को बेचेगा हिंडन मोटल, होगा रैपिड मेट्रो रेल स्टेशन का निर्माण - ghaziabad latest news

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने नए बस अड्डे के पास बने हिंडन मोटल की जमीन को NCRTC को बेचने का फैसला किया है. NCRTC रैपिड रेल मेट्रो परियोजना के तहत हिंडन मोटल की जगह स्टेशन का निर्माण करेगा. अधिकारियों का कहना है कि इस जमीन की कॉस्टिंग तैयार हो चुकी है.

NCRTC को अपनी जमीन बेचेगा GDA.

By

Published : Aug 10, 2019, 1:12 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण नए बस अड्डे के पास बने हिंडन मोटल की जमीन नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) को 328 करोड़ों रुपये में बेचेगा, जिसके बाद NCRTC यहां पर रैपिड रेल मेट्रो परियोजना के अंतर्गत स्टेशन का निर्माण करेगा.

NCRTC को अपनी जमीन बेचेगा GDA.

सर्किल रेट के हिसाब से जमीन की कीमत का निर्धारण
इस संबंध में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार से मिले निर्देश के बाद जीडीए ने इसे बेचने का फैसला किया है. इसके लिए प्रशासन ने यहां 24 हजार 17 वर्ग मीटर जमीन चिन्हित की गई है.

डीएम सर्किल रेट एक लाख 10 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से इसका रेट तय किया गया है. इसमें 22 % अतिरिक्त चार्ज जोड़ा गया है, जैसे कॉर्नर चार्ज, लीज रेंट फ्री होल्ड शामिल है. कुल मिलाकर इस पूरे जमीन से जीडीए को करीब 328 करोड़ रुपये की आमदनी होगी.

वित्तीय संकट से जूझ रहा है जीडीए
गौरतलब है कि इन दिनों जीडीए वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. यहां तक कि कर्मचारियों को जुलाई महीने की सैलरी भी नहीं दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि इस जमीन की कॉस्टिंग तैयार हो चुकी है. अब इसका पत्र बनाकर NCRTC को भेजा जाएगा, जिसके बाद इस जमीन की रजिस्ट्री NCRTC के नाम कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details