गाजियाबाद:एटलस साइकिल कंपनी ने जनपद के साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद अपनी फैक्ट्री को 3 दिन पहले अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया. इसके बाद अब कंपनी ने मजदूरों को "लेऑफ" पर भेज दिया है. इसका सीधा मतलब ये है कि, मजदूरों को रोज फैक्ट्री में अपनी हाजिरी लगानी होगी, लेकिन तनख्वाह आधी मिलेगी.
मजदूरों पर क्या बीत रही
देश की जानी-मानी एटलस साइकिल फैक्ट्री के बंद होने के बाद मजदूरों का दर्द जानने पहुंची ईटीवी भारत की टीम को यहां काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि, फैक्ट्री प्रबंधन ने उन्हें "लेऑफ" पर जाने के लिए कहा है. इसका मतलब है उनकी तनख्वाह आधी कर दी जाएगी. एक मजदूर ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं, और सैलरी 12 हजार रुपये है. आधी सैलरी के रूप में 6 हजार रुपये मिलेंगे. जिससे बच्चों की पढ़ाई और खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है. वहीं एक मजदूर ने बताया है कि अब आधी सैलरी के रूप में सिर्फ 4400 रुपये मिलेंगे. जिसमें से 2500 रुपये घर का किराया चला जाएगा.