गाजियाबाद: गौरव चंदेल मर्डर केस में एक और सुराग पुलिस के हाथ लगा है. जानकारी के अनुसार गौरव चंदेल की की गाड़ी को छोड़ने के लिए जिस टियागो गाड़ी को लूटा गया था. उसे चलाने वाला एक ही शख्स था. पहली बार ये बात साबित हुई है. गाजियाबाद से एक और सीसीटीवी सामने आया है.
गौरव चंदेल मर्डर केस: पुलिस के हाथ लगा एक और अहम सुराग - tiago car used for gaurav murder
सीसीटीवी में दिख रही टियागो गाड़ी रविवार सुबह गाजियाबाद के आकाश नगर के पास मिली थी. इस टियागो गाड़ी को गौरव की गाड़ी को डंप करने के लिए लूटा गया था और बाद में टियागो को भी छोड़ दिया गया था.
गौरव की गाड़ी डंप करने के लिए भी लूटी गई थी
रविवार सुबह टियागो गाड़ी गाजियाबाद के आकाश नगर के पास मिली थी. इस टियागो गाड़ी को गौरव की गाड़ी को डंप करने के लिए लूटा गया था और बाद में टियागो को भी छोड़ दिया गया था. टियागो गाड़ी जब छोड़ी गई, उस समय का सीसीटीवी सामने आया है. सीसीटीवी से साफ है कि उसमें से एक शख्स उतर रहा है और वह फरार हो जाता है. इससे साफ है कि टियागो को सिर्फ एक ही शख्स चला रहा था.
बाकी के बदमाश तीसरी गाड़ी में थे?
मतलब साफ है कि एक तरफ जहां बदमाशों ने गौरव चंदेल की गाड़ी छोड़ने के बाद टियागो गाड़ी भी छोड़ दी थी, तो वहीं बदमाशों ने भागने के लिए तीसरी गाड़ी का इस्तेमाल किया होगा. उनमें से एक बदमाश ने टियागो को गाड़ी को ड्राइव करके ठिकाने लगाया. इसके बाद यह बदमाश भी अपने साथियों के पास पहुंचा होगा और उस तीसरी गाड़ी में सभी बदमाश एक साथ भागे होंगे.