उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BKU की महापंचायत में तय होगी आगे की रणनीति, 16 राज्यों के किसान मौजूद

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लाए गए कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने मोर्चा खोल रखा है. दिल्ली यूपी बॉर्डर यानी यूपी गेट पर किसान बीते 6 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. किसान साफ कर चुके हैं कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिलों को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया जाता है. तब तक किसानों का आंदोलन यूं ही जारी रहेगा. यूपी गेट पर किसानों ने आज महापंचायत बुलाई है.

महापंचायत.
महापंचायत.

By

Published : Dec 3, 2020, 9:43 PM IST

गाजियाबाद:यूपी गेट पर किसानों के आंदोलन का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा किया जा रहा है. आंदोलन की आगे की रणनीति तय करने के लिए आज यूपी गेट पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा महापंचायत बुलाई गई है.

जानकारी देते गौरव टिकैत.

महापंचायत में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत शामिल हुए हैं. आज भारतीय किसान यूनियन द्वारा बुलाई गई महापंचायत में आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी.

युवा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने बताया कि सरकार को किसानों की आवाज को पहचानने की कोशिश करनी पड़ेगी. केंद्र सरकार अगर कृषि कानूनों को लेकर किसानों की मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है, तो किसानों का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.

आंदोलन की आगे की क्या रणनीति होगी यह महापंचायत के बाद ही तय हो पाएगा. महापंचायत में देश के 16 राज्यों के किसान शामिल हैं. आज सुबह आंदोलन कर रहे किसानों ने NH 09/24 जाम कर दिया था. हाई-वे बंद हुए करीब 5 घंटे से अधिक हो चुके हैं. किसान हाई-वे पर बैठे हुए हैं. लगातार प्रशासनिक अधिकारी किसानों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details