उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुबह-सुबह गाजियाबाद के हाईवे पर लगी भीषण आग, लगा लंबा जाम

गाजियाबद के नेशनल हाईवे-9 के पास शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. इससे हाईवे पर अफरातफरी का माहौल बन गया. मौके पर दमकल की तीन गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.

By

Published : Jun 29, 2019, 10:54 PM IST

गाजियाबाद के हाईवे पर लगी भीषण आग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हाईवे के किनारे भयंकर आग लग गई. आग लगने की वजह से सड़क पर लंबा जाम भी लग गया. आग के धुएं ने सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी.

मामला गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में बाईपास के किनारे का है. जहां सुबह के वक्त भयंकर धुआं देखकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

गाजियाबाद के हाईवे पर लगी भीषण आग

आग लगने की वजह साफ नहीं-

  • सरकारी कार्य से जुड़ा कुछ सामान और कूड़ा यहां पर पड़ा हुआ था. इसके कारण अचानक आग लग गई.
  • आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है, लेकिन आग की लपटें और भयंकर धुआं लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया.
  • आग की वजह से नेशनल हाईवे-9 के पास जाम की स्थिति बन गई.
  • आग लगने की सूचना दमकल विभाग को सूचना दी गई.
  • मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी. घटना में किसी के घायल और हताहत होने की खबर नहीं है. धुआं ज्यादा होने की वजह से स्थिति को नियंत्रित करने में थोड़ी मशक्कत जरूर करनी पड़ी, लेकिन वक्त रहते दमकल की गाड़ियों ने स्थिति पर काबू पा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details