नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर के बाहर हुई आगजनी के पीछे एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल थे. यह खुलासा दिल्ली पुलिस की जांच में हुआ है. इस खुलासे के बाद पुलिस ने हरियाणा और यूपी के चार एनएसयूआई नेताओं को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना में शामिल इनके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त सागरप्रीत हुड्डा के अनुसार मंगलवार को मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर के बाहर आगजनी की घटना हुई थी.
पुलिस को पता चला कि शाम लगभग 4:30 बजे लगभग 10 लोग उनके घर के बाहर अग्निपथ योजना के विरोध में नारेबाजी करते हुए एकत्रित हुए थे. कुछ देर बाद ये प्रदर्शनकारी उग्र हो गए. उन्होंने लकड़ी पर खाकी कपड़े लपेटे और उनमें आग लगा दी. इसके बाद उन्होंने जेपी नड्डा के निवास में बने सुरक्षा रूम के गेट पर उसे फेंक दिया. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इस आग को बुझाया और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.
तुगलक रोड थाना पुलिस ने इस मामले में दंगा, हत्या के प्रयास, साजिश आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. इस मामले में चाणक्यपुरी एसीपी की देखरेख में पूरी साजिश का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू की गई. मौके से साइंटिफिक जांच करवाने के बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इसमें देखा गया कि 10 से 12 लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वह दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे जिस पर हरियाणा के रोहतक और उत्तर प्रदेश के बिजनौर की नंबर प्लेट लगी हुई थी. पुलिस टीम ने मुखबिरों के माध्यम से जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह लोग एनएसयूआई के कार्यकर्ता थे.