उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बने 4 और हॉटस्पॉट्स, कुल संख्या हुई 20 - हॉटस्पॉट्स की कुल संख्या हुई 20

जिला प्रशासन द्वारा आज बनाए गए चार हॉटस्पॉट क्षेत्रों के बाद जिले में हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या 16 से बढ़कर 20 हो गई है. इंसीडेंट कमांडर सौम्या पांडे द्वारा मंगलवार को मोदीनगर के आलोक पार्क और मुरादनगर के गुप्ता मार्केट, ईदगाह बस्ती और सिक्कों वाली गली को सील कर हॉटस्पॉट् बनाया गया है.

हॉटस्पॉट्स की कुल संख्या हुई 20
हॉटस्पॉट्स की कुल संख्या हुई 20

By

Published : May 5, 2020, 9:03 PM IST

गाजियाबाद:कोरोना वायरस का कहर गाजियाबाद में लगातार पैर पसारता जा रहा है. जिले में अब तक कुल 95 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. हालांकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने मोदीनगर की उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे को मोदीनगर तहसील के लिए इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किया है.

हॉटस्पॉट्स की कुल संख्या हुई 20.

इंसीडेंट कमांडर सौम्या पांडे ने मंगलवार को मोदीनगर के आलोक पार्क और मुरादनगर के गुप्ता मार्केट, ईदगाह बस्ती और सिक्कों वाली गली को सील कर हॉटस्पॉट् बनाया. इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं जैसे किराना, दवा, दूध, फल- सब्जी की डोर टू डोर डिलीवरी के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है.

जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए चार हॉटस्पॉट क्षेत्रों के बाद जिले में हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या 16 से बढ़कर 20 हो गई है. इन तमाम हॉटस्पॉट क्षेत्रों में जिला प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए हैं. लॉकडाउन के तीसरे चरण में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी गई है. यहां पहले की तरह ही लॉकडाउन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details