गाजियाबाद : अपने घर में टीवी, फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन और मोबाइल फोन खरीदने के लिए 12वीं फेल युवक ने एक ऐसी साजिश रची जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. पुलिस ने आरोपी और उसके 3 साथियों को गिरफ्तार किया है. यह खबर उन लोगों के लिए भी जरूरी है, जो पुराना मोबाइल नंबर बंद करके नया नंबर इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. लेकिन एक गलती कर बैठते हैं. जिसके चलते उन्हें लाखों का चूना लग जाता है.
दरअसल, मामला गाजियाबाद का है जहां मधुबन बापूधान पुलिस ने विपिन राठौर नाम के युवक को उसके 3 साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी 12वीं फेल हैं. बताया जा रहा है कि विपिन कोई काम नहीं करता है, लेकिन उसे ऐशो आराम की जिन्दगी पसंद है. अपने शौक पूरे करने के लिए विपिन ने अपराध का रास्ता चुना और 15 लाख का फ्रॉड किया.
ये भी पढ़ें: रोहिणी में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला जानवरों के डीएनए की जांच करेगी
पुलिस के मुताबिक, हाल ही में विपिन ने एक नया मोबाइल सिम एक्टिवेट करवाया था. नए नंबर को लेने के बाद विपिन को पता चला कि इससे पहले ये नंबर गौरव गुप्ता नाम के व्यक्ति के पास था. गौरव गुप्ता द्वारा इस नंबर को बंद कर दिया गया था जिसके थोड़े दिन बाद ही कंपनी ने वही नंबर विपिन को इशू कर दिया. विपिन को पता चलते ही उनसे एक साजिश रची और उसने अपने एक साथी की मदद से पीड़ित का फर्जी आधार कार्ड बनवाया और उसी फर्जी आधार के जरिए इंटरनेट बैंकिंग को दोबारा शुरू करवा लिया और 15 लाख रुपए से ज्यादा की रकम पीड़ित के अकाउंट से निकाल लिया. आरोपियों ने इससे पुरानी गाड़ी, एसी, फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन और मोबाइन फोन खरीदे थे. वहीं अब पुलिस पकड़े गए चारों आरोपियों का अन्य आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगालने में जुटी हुई है.