उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व पीसीएस अधिकारी मनोज राय ने ली भाजपा की सदस्यता, मोहम्मदाबाद से की दावेदारी - मनोज राय आरएसएस बाल स्वंयसेवक

मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के जोगा-मुसाहिब गांव के रहने वाले मनोज राय का भाजपा से पुश्तैनी नाता रहा है. उनके पिता डॉ.विक्रमादित्य राय भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के वह काफी निकट माने जाते हैं.

पूर्व पीसीएस अधिकारी मनोज राय ने ली भाजपा की सदस्यता, मोहम्मदाबाद से की दावेदारी
पूर्व पीसीएस अधिकारी मनोज राय ने ली भाजपा की सदस्यता, मोहम्मदाबाद से की दावेदारी

By

Published : Jan 1, 2022, 5:15 PM IST

गाजीपुर. पूर्व पीसीएस अधिकारी मनोज राय ने लखनऊ पार्टी कार्यालय पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई. इस मौके पर मनोज राय ने कहा कि उनका जीवन पार्टी के लिए समर्पित है.

उन्होंने कहा कि वह भाजपा की रीतियों और नीतियों को पसंद करते हैं. भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं का सम्मान करती है. हर जाति-धर्म के लोगों को सम्मान देती है. वह तन-मन और धन से पार्टी के लिए कार्य करते हुए इसे मजबूत करने का कार्य करेंगे.

उन्होंंने कहा, 'आगामी विधानसभा में पुनः प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनसंर्पक कर पार्टी की रीतियों और नीतियों से लोगों को अवगत कराते हुए पार्टी से जोड़ने का काम करुंगा'.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग खुश है. सरकार द्वारा चलाई जा रहीं तमान योजनाओं से पात्र लाभान्वित हो रहे हैं. अब लोग यह बात अच्छी तरह समझ चुके हैं कि भाजपा की सरकार अन्य पार्टियों की सरकार से अलग है.

मनोज राय का भाजपा से रहा है पुराना नाता

मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के जोगा-मुसाहिब गांव के रहने वाले मनोज राय का भाजपा से पुश्तैनी नाता रहा है. उनके पिता डॉ.विक्रमादित्य राय भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के वह काफी निकट माने जाते हैं.

यह भी पढ़ें :UP Assembly Election 2022 : नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी से खास बातचीत

खुद मनोज राय भी आरएसएस के बाल स्वंयसेवक रहे हैं. बीएचयू में पढ़ाई के वक्त विद्यार्थी परिषद फिर भाजयुमो में कई दायित्वों को संभाल चुके हैं. उन्हीं दायित्वों के कारण भाजपा में राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तर के कई नेताओं से पहले से उनके व्यक्तिगत संबंध हैं.

नौकरी से इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में अपना जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया था. अब जबकि वह भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं तो जाहिर है कि उनका जनसंपर्क अभियान बकायदा पार्टी के झंडे-डंडे के साथ चलेगा.

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का उनका कार्यक्रम बीते 13 दिसंबर को ही था. उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के प्रदेश में लगे कार्यक्रमों के कारण सदस्यता ग्रहण कराने का काम टाल दिया गया था.

प्रदेश मुख्यालय में ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत वाजपेयी के हाथों सदस्यता लेकर मनोज राय ने अपने मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में यह तो संदेश दे ही दिया है कि भाजपा में उनकी पहुंच ऊपर तक है. यह भी कि टिकट की उनकी दावेदारी हवाहवाई नहीं है.

उन्होंने कहा कि भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर वह गर्व महसूस कर रहे हैं. गौरतलब है कि मनोज राय मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के संभावित भाजपा प्रत्याशी हैं. वह लगातार कई माह से अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंर्पक कर लोगों को पार्टी के कार्यों से अवगत करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details