गाजियाबाद:गाजीपुर बॉर्डर पर लगातार किसानों को समर्थन दिए जाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में गाजियाबाद के साहिबाबाद पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा ने भी किसानों को समर्थन दिया है. 2 दिन पहले लोनी में अपने आवास पर जावली के पूर्व बाहुबली विधायक मदन भैया ने भी किसानों को समर्थन दे दिया था.
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
पूर्व में बसपा से साहिबाबाद के विधायक रह चुके अमरपाल शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि वह बड़ी संख्या में किसानों को अपना समर्थन देने के लिए गाजीपुर बॉर्डर जाएंगे. विपक्ष ने राजनीति किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को विपक्षी पार्टियों को मौका ही नहीं देना चाहिए कि वे राजनीति करें.
दो पूर्व विधायकों का साथ, वर्तमान विधायक खिलाफ
मदन भैया के बाद अमरपाल शर्मा का समर्थन मिलने से किसान आंदोलन से एक बड़ा हुजूम जुड़ जाएगा, वहीं लोनी के वर्तमान बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर राकेश टिकैत का खुलकर विरोध करते हैं. मतलब साफ है कि जहां एक तरफ दो पूर्व विधायकों का साथ किसान आंदोलन को मिला है, वहीं वर्तमान विधायक खुलकर किसानों के आंदोलन के खिलाफ नजर आ रहे हैं.