उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल नेटवर्क का काम तेज, 2023 में बनकर होगा तैयार - gaziabad news

रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम योजना के लिए किसानों ने अभी तक जमीन देने पर सहमति नहीं जताई हैं. इस योजन के तहत गाजियाबाद के दोहाई गांव में एक डिपो का निर्माण होना है. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने इस समस्या को सुलझाने के लिए एक समिति का गठन किया.

etv bharat
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल नेटवर्क का काम तेज.

By

Published : Jan 22, 2020, 1:48 AM IST

गाजियाबाद: रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम योजना के अंतर्गत गाजियाबाद के दोहाई गांव में एक डिपो का निर्माण होना है. डिपो के लिए जमीन किसानों से खरीदी जानी है, लेकिन अभी तक किसानों ने जमीन देने की सहमति नहीं दी हैं, जिसके चलते डिपो का निर्माण लटका हुआ है.

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल नेटवर्क का काम तेज.

इस डिपो में ग्राम दोहाई की इन जमीनों पर अधिग्रहण करके निर्माण कराया जाना हैं-
⦁ 3.8100 हेक्टेयर निजी भूमि
⦁ 0.1677 हेक्टेयर भूमि का पुनर्ग्रहण
⦁ ग्राम भिक्कनपुर की 37.8789 हेक्टेयर निजी भूमि
⦁ 1.5573 हेक्टेयर भूमि

जिलाधिकारी ने किया समिति का गठन
गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने इस समस्या को सुलझाने के लिए ग्राम दोहाई और ग्राम भीकमपुर के किसानों और रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम के अधिकारियों के साथ बैठक कर समिति का गठन किया है.

अपर जिलाधिकारी बनें समिति के सचिव
जिलाधिकारी ने जो समिति गठित की है, उस समिति में प्रत्येक प्रभावित गांव के दो-दो किसानों और रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आरआरटीएस) के संबंधित अधिकारियों को रखा गया है. साथ ही समिति का सचिव अपर जिलाधिकारी को बनाया गया है.

जिला अधिकारी ने जो समति का गठन किया है, उसके बाद उम्मीद की जा रही है कि जिला प्रशासन, आरआरटीएस के अधिकारियों और किसानों के बीच तालमेल से जल्द डिपों के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details