उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: दिवाली से पहले मिठाई विक्रेताओं का करवाया जा रहा कोरोना टेस्ट - गाजियाबाद में दिवाली से पहले मिठाई विक्रेताओं के कोरोना टेस्ट

कोरोना काल में सावधानी बरतते हुए फूड विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला गाजियाबाद में दिवाली से पहले सभी मिठाई विक्रेता और उनके स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट करवाया जा रहा है. बता दें कि अब तक 2000 से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं.

कोरोना जांच
कोरोना जांच

By

Published : Nov 2, 2020, 11:02 PM IST

गाजियाबाद : दिवाली से पहले ही मिठाई की बिक्री में काफी इजाफा हो जाता है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस साल दिवाली पर ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. यही वजह है कि गाजियाबाद में मिठाई विक्रेता और उनके स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट करवाया जा रहा है.

मिठाई विक्रेताओं का कोरोना टेस्ट.

फूड विभाग और स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त कार्य
बता दें कि फूड विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से टेस्ट करवाए जा रहे हैं. इसकी शुरूआत अलग-अलग मॉल और शापिंग कांपलेक्स से की गई है. कल से लेकर अब तक 2000 से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. साथ ही फूड सेफ्टी विभाग अलग-अलग जगहों से मिठाइयों के सैंपल भी कलेक्ट कर रहा है, ताकि मिलावट पर भी लगाम लगाई जा सके.

मिठाई दुकानदार मिले थे पॉजिटिव
जानकारी के मुताबिक जिले में चार मिठाई दुकानदार और रेस्टोरेंट मालिक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि मिठाई और रेस्टोरेंट्स को लेकर सावधानी बरती जाए. इसी कड़ी में पूरे जिले में यह टेस्ट करवाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details