उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ठंड के साथ बढ़ा कोहरा, हाईवे के आसपास अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती - Ghaziabad latest hindi news

उत्तर भारत में ठंड लगातार बढ़ रही है. ऐसे में कोहरे का कहर भी बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से सड़क और रेल यातायात पर भी काफी असर पड़ रहा है.

कोहरा का असर.
कोहरा का असर.

By

Published : Dec 9, 2020, 6:40 PM IST

गाजियाबाद:ठंड बढ़ने के साथ-साथ एनसीआर में कोहरा भी बढ़ने लगा है. इन दिनों गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सामान्य सड़कों से ज्यादा कोहरा देखने को मिल रहा है. जिससे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर यातायात प्रभावित हो रहा है. इसके अलावा रेल यातायात पर भी कोहरे के असर पड़ा है. जिसकी वजह से कुछ ट्रेनें के देरी से चल रही हैं.

ठंड के साथ बढ़ा कोहरा.

ट्रैफिक पुलिस को हो रही परेशानी

कोहरे को देखते हुए एक्सप्रेसवे के आस-पास ट्रैफिक पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है. पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक काफी तेज चलता है. इसको मैनेज करने में ट्रैफिक पुलिस के सामने भी बड़ी चुनौती है. क्योंकि एक तरफ कोहरा बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ एनसीआर में कोहरे के बीच स्मॉग भी घुला हुआ है. एयर क्वालिटी इंडेक्स फिर से बढ़ने लगा है.


हाल ही में टकराई थी कई गाड़ियां

कोहरे और प्रदूषण की वजह से ही ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर कई गाड़ियां आपस में टकरा गई थी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी जारी करके कह रही है कि हाईवे पर ध्यान से गाड़ी चलाएं. ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करने में ही हादसों को रोका जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details