उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुलाब की बिक्री में आई कमी, वैलेंटाइन डे पर फूल विक्रेता मायूस - वैलेंटाइन डे स्पेशल गुलाब फूल गाजियाबाद

कोरोना काल में वैलेंटाइन डे काफी सूना नजर आ रहा है. हैरत की बात ये है कि वैलेंटाइन डे के दिन भी फूलों की बिक्री ना के बराबर हो रही है. गाजियाबाद के फूल विक्रेता ने बताया कि पिछले सालों के मुकाबले कोई खास बिक्री नहीं हो रही है. वैलेंटाइन डे को ध्यान में रखते हुए स्पेशल गुलाब के फूल मंगवाए गए थे, जिनकी कीमत 100 रुपये से शुरू की गई है. लेकिन बिक्री नहीं होने से नुकसान का भी डर सता रहा है.

गुलाब की बिक्री में आई कमी
गुलाब की बिक्री में आई कमी

By

Published : Feb 14, 2021, 2:32 PM IST

गाजियाबाद:वैलेंटाइन डे के दिन सबसे ज्यादा बिक्री गुलाब के फूल की होती है और इसी उम्मीद से फूल विक्रेताओं ने काफी ज्यादा फूल मंगवाए थे. जिनके बुके भी तैयार किए गए थे. लेकिन उसके बावजूद फूलों की बिक्री नहीं होने से निराशा हाथ लगी है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि देर शाम को फूलों की बिक्री में थोड़ा बहुत इजाफा हो सकता है. लेकिन सुबह से इंतजार कर रहे फूल विक्रेता बिक्री नहीं होने से काफी परेशान हैं.

गुलाब की बिक्री में आई कमी

ये भी पढ़ें:-वैलेंटाइन डे 2021 : जवां दिलों की धड़कन बढ़ाने वाला दिन



आमतौर पर वैलेंटाइन डे पर लोग एक दूसरे को फूल या फिर दूसरे गिफ्ट देते हैं.लेकिन जिस तरह से बीते दिनों पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा हुआ है, उससे रोजमर्रा की चीजें भी महंगी हो गई है. जाहिर है ऐसे में कोरोना के बाद उभरने की कोशिश कर रहा आम आदमी सिर्फ जरूरत की चीजें खरीदने पर ही ध्यान दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details