गाजियाबाद: शुक्रवार को गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से बड़े धूमधाम के साथ उड़ानों का संचालन शुरू हुआ था. तीन दिन तक सामन्य तरीके से फ्लाइटों ने उड़ान भरी, लेकिन चौथे दिन हिंडन-पिथौरागढ़ के बीच फ्लाइट्स रद्द होना शुरू हो गई है.
तकनीकी खराबी के कारण हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के बीच फ्लाइटों का संचालन रद्द. सेवा पूरी तरह से रही ठप
सोमवार को विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के बीच फ्लाइटों का संचालन नहीं हुआ, जिसकी वजह से यात्री काफी परेशान रहे. सोमवार और मंगलवार को हिंडन पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा पूरी तरह से ठप्प नजर आई.
शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हिंडन सिविल टर्मिनल से पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया था. हिंडन पिथौरागढ़ के बीच फ्लाइटों का संचालन शुरुआती तीन दिनों में तो ठीक रहा, लेकिन चौथे दिन तकनीकी खराबी के कारण हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए फ्लाइट रवाना नहीं हुई, जिसकी वजह से 9 यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी.
कल भी रहेगी रद्द
एयर हेरिटेज एयरलाइन का एक ही विमान हिंडन पिथौरागढ़ के बीच उड़ान भरता है. लैंडिंग गेयर में तकनीकी खराबी आने के कारण मंगलवार को भी हिंडन-पिथौरागढ़ के बीच फ्लाइट का संचालन नहीं हुआ. एयरलाइन के अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को भी हिंडन-पिथौरागढ़ के बीच उड़ाने रद्द रहेंगी. वहीं गुरुवार से हिंडन-पिथौरागढ़ के बीच फलइटों का संचालन सामान्य होगा.