गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद के हिंडन सिविल एयरपोर्ट से हुबली के लिए उड़ान सेवा शुरू होने पर यात्री बेहद खुश नजर आए. पहली उड़ान में ही यात्रा करने का मौका मिलने पर वह बेहद खुश दिखे. यात्रियों का कहना था कि हुबली जाने के लिए उन्हें तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब उनकी राह आसान हो गई है.
हिंडन से हुबली की उड़ान शुरू होने से यात्रियों में खुशी, बोले- हमारी राह हुई आसान - gaziabad news in hindi
हिंडन सिविल एयरपोर्ट से हुबली के लिए उड़ान सेवा शुरू कर दी गई है. वहीं हुबली जाने वाली 50 सीटर विमान की सभी सीटें पहले ही बुक हो गई थीं.
![हिंडन से हुबली की उड़ान शुरू होने से यात्रियों में खुशी, बोले- हमारी राह हुई आसान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4991671-thumbnail-3x2-image.jpg)
उत्साहित दिखे हवाई यात्री
हुबली जाने वाली 50 सीटर विमान की सभी सीटें पहले ही बुक हो चुकी थीं. हुबली की अपनी यात्रा को लेकर यात्री इतने उत्साहित दिखे कि वह तय समय से कई घंटे पहले ही एयरपोर्ट पहुंच गए. गेट पर सुरक्षा तैयारियों के बाद उनका लगेज स्कैन किया गया. इसके बाद अन्य औपचारिकता को पूरा करने के बाद वह वेटिंग हॉल में अपनी उड़ान का इंतजार करते दिखे.
3 घंटे में पूरी हो जाएगी यात्रा
ईटीवी भारत से बात करते हुए यात्रियों ने बताया कि वह यूपी के इटावा, नगीना और अन्य शहरों से हुबली जाने के लिए हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे हैं. उनका कहना था कि सीधी फ्लाइट न होने के चलते पहले उन्हें हैदराबाद, मुम्बई या गोवा होकर हुबली जाना पड़ता था. ऐसे में लोगों को वहां तक पहुंचने में 8 से 12 घंटे लग जाते थे, लेकिन अब यह यात्रा 3 से घंटे में पूरी कर सकेंगे. वहीं एक बार के सफर में पहले उन्हें 10 से 12 हजार रुपये खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब 4 हजार रुपये में यात्री अपना सफर तय कर पाएंगे.