नोएडा: सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हुई फ्लैट खरीददारों की बैठक में मुख्यमंत्री की ओर से बायर्स को जल्द समस्या दूर किए जाने का भरोसा मिला है. बायर्स ने अपनी 9 सूत्री मांगें सीएम के सामने रखी थी. हालांकि इस मुलाकात के बाद अब बायर्स को इंतजार है कि सरकार अपने वादों को कब तक पूरा करती है.
सीएम योगी से मुलाकात में फ्लैट बायर्स को मिला भरोसा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बायर्स की समस्याओं को सुनने के बाद उन समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. बायर्स को उम्मीद है कि अब उन्हें उनके आशियाने जल्द मिल जाएंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ पूर्व निर्धारित बैठकों में एक बैठक बायर्स को लेकर भी होनी थी. ये बैठक करीब 45 मिनट चली. जिसमें बायर्स की तरफ से 9 सूत्री मांग रखी गई. यह मांगें नेफोमा की तरफ से रखी गई थी. जिसे मुख्यमंत्री ने सुनने के बाद आश्वासन दिया कि आपकी मांग जल्द पूरी हो जाएंगी.
फ्लैट बायर्स ने मांग की है कि फ्लैट बायर्स की समस्या के निदान के लिए नई समिति का गठन किया जाए. जिसमें क्षेत्रीय विधायक एवं फ्लैट बायर्स एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के प्रतिनिधि को भी रखा जाए.
नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि दो साल होने के बाद भी हालात नहीं सुधरे. उन्होंने ये भी कहा कि RERA कानून का जितना फायदा मिलना चाहिए था, उतना नहीं मिल पा रहा. क्योंकि रेरा के आदेश का पालन नहीं हो पा रहा है. फ्लैट बायर्स ने RERA को कमजोर कानून बताया है. ये भी आरोप लगाया कि बिल्डर RERA के आदेशों को मानते नहीं हैं.
नेफोमा अध्यक्ष ने कहा कि बिल्डर्स के साथ बायर्स की ये जंग साल 2017 से चली आ रही है, इससे पहले भी जिले के अधिकारियों और नेताओं के साथ सीएम आदित्यनाथ ने भरोसा दिया था कि समस्याओं को दूर किया जाएगा, लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं.