नई दिल्ली/गाजियाबाद: गुरुवार को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप जिले के एमएमजी अस्पताल पहुंची. वैक्सीन का जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे और स्वास्थ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया. जिलाधिकारी ने वैक्सीन वैन की सील का ताला खोला. इसके बाद नारियल फोड़कर वैक्सीन की खेप को वैन से उतारा गया.
जिले को पहली खेप में मिले 2,710 वॉइल
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि भारत सरकार की ओर से गाजियाबाद को 2710 वॉइल दिए गए हैं. प्रत्येक वॉइल में 10 कोविड-19 वैक्सीन है. इसे सुरक्षित तरीके एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप जिला अस्पताल स्थित आईडीएसपी बिल्डिंग में बनाए गए जिला स्तरीय वैक्सीन स्टोर में डीप फ्रीज़ररो में सुरक्षित रखा गया है. 16 जनवरी को आयोजित होने वाले टीकाकरण पर लगभग 700 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.