उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बैंकट हॉल के फर्स्ट फ्लोर पर लगी आग - गाजियाबाद के बैंकट हॉल के फर्स्ट फ्लोर पर लगी आग

गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके स्थित बैंकट हॉल के फर्स्ट फ्लोर पर भयंकर आग लग गई. इससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

गाजियाबाद में लगी आग.
गाजियाबाद में लगी आग.

By

Published : May 21, 2021, 5:48 AM IST

नई दिल्ली: गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके स्थित बैंकट हॉल के फर्स्ट फ्लोर पर भयंकर आग लग गई. आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण साफ नहीं है. आग लगने से बैंकट हॉल का शीशा भी चकनाचूर हो गया. राहत की बात ये है कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान की खबर है.

गाजियाबाद.
बैंकट हॉल के साथ में है शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
बैंकट हॉल के साथ वाले हिस्से में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है. इसमें ग्रॉसरी और अन्य सामान भारी मात्रा में रखा हुआ था. अगर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तक आग पहुंच जाती, तो भयंकर नुकसान हो सकता था. यही नहीं, पास का रिहायशी इलाके का हिस्सा है. आग की लपटें लोगों के घरों से नजर आ रही थीं. धुआं भी काफी ज्यादा हो गया था. इलाका काफी व्यस्त रहता है.


शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी. यह एक सबक भी है, क्योंकि इस तरह से पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं. लॉकडाउन के चलते ज्यादातर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, दुकानें, शोरूम और बैंकट हॉल आदि लंबे समय से बंद पड़े हुए हैं. ऐसे में मेंटेनेंस आदि का कार्य नहीं चल पा रहा है. जानकार बताते हैं कि बंद पड़े कॉम्प्लेक्स, बैंकट हॉल आदि में बिजली की मुख्य सप्लाई को बंद रखने से ऐसे हादसे को रोका जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details