गाजियाबाद: क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी के टावर में लगी आग, लाखों का नुकसान - delhi news
गाजियाबाद जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की सोसाइटी के टावर में आग लग गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आनन-फानन में टावर को खाली करवाया. गनीमत ये रही कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
क्रॉसिंग रिपब्लिक की सोसाइटी के टावर में लगी आग
गाजियाबाद: जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की सोसाइटी के टावर में भयंकर आग लग गई. मामले की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जहां आनन-फानन में टावर को खाली करवाया गया. गनीमत ये रही कि घटना में किसी के घायल हताहत होने की खबर नहीं है. आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. दमकल विभाग मामले की जांच करेगा.
आग लगने के कारण पूरी सोसाइटी में धुआं फैल गया, जिससे लोगों का दम भी घुटने लगा. सोसायटी और आसपास के लोगों को अपनी खिड़की दरवाजे बंद करने पड़े. धुआं घर के भीतर घुस रहा था. दमकल विभाग का कहना है कि पूरी तरह से आग पर काबू पाने में करीब 1 घंटे का वक्त लग सकता है. लेकिन स्थिति को काबू कर लिया गया है.
लाखों के नुकसान की खबर
आग लगने से सोसाइटी में रखे हुए लाखों रुपए के सामान जल जाने की खबर है. दमकल विभाग इस बात की भी जांच करेगा कि सोसाइटी के टावर में आग बुझाने के प्रॉपर इंतजाम थे या नहीं. लेकिन आग लगने के बाद निश्चित तौर पर दर्जनों परिवारों की जिंदगी खतरे में आ गई थी. यह लोग अगर बाहर की तरफ वक्त पर नहीं भागते तो बड़ा हादसा हो सकता था.