गाजियाबाद : खोड़ा इलाके में 4 मंजिला इमारत के चौथे फ्लोर पर भयंकर आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकलों ने मकान में फंसे हुए परिवार को बाहर निकाला. बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. रिहायशी इलाके में बनी इस बिल्डिंग में कॉमर्शियल एक्टिविटी भी हो रही थी. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लाखों रुपये का नुकसान हो गया है.
बाल-बाल बची परिवार की जान
जानकारी के अनुसार जिस बिल्डिंग में आग लगी उसके चौथे फ्लोर पर परिवार मौजूद था. आग लगने के कारण यह परिवार थोड़ी देर के लिए बिल्डिंग में ही फंस गया. संकरा इलाका होने के बावजूद दमकलें वक्त पर पहुंच गईं और परिवार सकुशल बाहर निकाल लिया गया.
आग लगने से इलाके में काफी ज्यादा धुआं हो गया था. इससे आसपास अफरा-तफरी मच गई. आग लगने वाली बिल्डिंग के साथ वाली दोनों बिल्डिंग भी समय रहते खाली करवा दी गई थी. दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आग क्यों लगी.
कैसे चल रही थी कॉमर्शियल एक्टिविटी
सवाल यह है कि रिहायशी बिल्डिंग के निचले हिस्से में कॉमर्शियल एक्टिविटी चल रही थी. इसकी वजह से बिल्डिंग से बाहर आना आसान नहीं होता है. दमकल विभाग इस बात की भी जांच करेगा कि यहां पर कॉमर्शियल एक्टिविटी कैसे चलाई जा रही थी. इसके मानक पूरे थे या नहीं, क्या यहां पर आग बुझाने के इंतजाम पूरे थे.