उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: संदिग्ध हालत में झाड़ियों में लगी आग, बढ़ा प्रदूषण का स्तर - fire in Loni area

यूपी के गाजियाबाद में झाड़ियों में लगी आग गई. आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इलाके में धुआं फैलने से लोगों को काफी परेशानी हुई. कड़ी मशक्कत का बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है. आग लगने से गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर भी बढ़ गया है.

etv bharat
संदिग्ध हालत में झाड़ियों में लगी आग.

By

Published : Feb 5, 2020, 6:52 AM IST

गाजियाबाद:लोनी इलाके में झाड़ियों में संदिग्ध हालत में आग लग गई. आग लगने से पूरे इलाके में धुआं छा गया. इलाके में धुआं फैलने से लोगों को काफी परेशानी हुई. कड़ी मशक्कत का बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है. आग लगने से धुआं बढ़ गया और प्रदूषण के स्तर में भी इजाफा हुआ है.

संदिग्ध हालत में झाड़ियों में लगी आग.

झाड़ियों के पास खेलते हैं बच्चे
घटना लोनी के हाजी कॉलोनी की है. जहां आग लगी, वहां पर बच्चे भी खेलते हैं. राहत की बात रही कि आग लगने के दौरान बच्चे खेल नहीं रहे थे. आग लगने से धुआं इतना ज्यादा बढ़ गया कि आस-पास के घरों के खिड़की दरवाजे लोगों को अंदर से बंद करने पड़े. कुछ लोग घरों से बाहर भी आ गए. क्योंकि धुआं काफी ज्यादा हो गया था. धुआं बढ़ते देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया. दमकल विभाग ने मौके पर आकर आग पर काबू पा लिया.

पहले ही प्रदूषण का स्तर बना परेशानी
हाल ही में आए आंकड़ों के मुताबिक लोनी देश का सबसे प्रदूषित इलाका पाया गया था. ऐसे में आग लगने से धुआं बढ़ गया और प्रदूषण के स्तर में भी इजाफा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details