गाजियाबादः ट्रोनिका सिटी इलाके में बंद पड़े नामी रेस्टोरेंट में भयंकर आग लग गई. आग लगने से रेस्टोरेंट में रखा हुआ लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. लॉकडाउन के चलते सभी रेस्टोरेंट्स फिलहाल बंद हैं. लोगों ने रेस्टोरेंट के भीतर से धुआं उठते देखा और दमकल को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने शटर तोड़कर आग पर काबू पाया. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
दमकल की त्वरित कार्रवाई
दमकल विभाग के सामने इस समय बड़ी चुनौती है. गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं, तो वहीं सैनिटाइजेशन का कार्य भी दमकल विभाग कर रहा है, लेकिन इस कार्य को बखूबी निभाया जा रहा है. दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं, जिससे आग पर काबू पाया जा सका, नहीं तो अन्य दुकानों में भी आग फैल सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, लॉकडाउन की वजह से रेस्टोरेंट बंद था. लिहाजा, उसमें कोई मौजूद नहीं था, इसलिए कोई घायल नहीं हुआ.