उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: धू-धू कर जल गया लकड़ी की सेनेटरी का गोदाम - दिल्ली ताजा समाचाऱ

गाजियाबाद में देर रात लकड़ी की सेनेटरी के गोदाम में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि उसने कुछ ही देर में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और वहां रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

सेनेटरी गोदाम में लगी आग

By

Published : Oct 19, 2019, 11:08 PM IST

गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में लकड़ी की सेनेटरी गोदाम में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. आग तेजी से गोदाम में फैली. सूचना मिलते ही वहां पहुंची दमकल की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. विजयनगर थाने से महज कुछ कदमों की दूरी पर सड़क किनारे अवैध रूप से लकड़ी की सेनेटरी के गोदाम का संचालन किया जा रहा था.

सेनेटरी गोदाम में लगी आग.

आग की चपेट में आया
आग इतनी तेजी से फैली की उसने कुछ ही देर में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और वहां रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, आग के चलते अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी. सूचना मिलने पर दमकल की टीम ने कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि गोदाम में आग से लाखों का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details