उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में हाईराइज बिल्डिंग के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग - fire broke out in high rise building in ghaziabad

दिल्ली से लगे गाजियाबाद में एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां हाई राइज बिल्डिंग स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई. घटना थाना विजयनगर क्षेत्र के हाई सोसाइटी क्रॉसिंग रिपब्लिक के समीप की है. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग

By

Published : Jun 2, 2022, 10:44 PM IST

गाजियाबाद : दिल्ली से लगे गाजियाबाद में एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां हाई राइज बिल्डिंग स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई. घटना थाना विजयनगर क्षेत्र के हाई सोसायटी क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास की है. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल में था. हादसे के दौरान बिल्डिंग के निचले हिस्से में कई लोग कॉम्प्लेक्स में मौजूद थे. गनीमत यह रही कि सभी समय रहते भागकर बाहर निकल गए. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई.

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गईं और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गईं. बताया जा रहा है कि तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. हालांकि, पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया है. इस बीच घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग की चपेट में आने से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को नुकसान पहुंचा है. फिलहाल आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हुआ है.

पढ़ेंः हुक्के की चिंगारी से फ्लैट में लगी आग, मचा हड़कंप

आग पर नियंत्रण के बाद शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में काफी ज्यादा धुआं भरा हुआ है, जिसे फायर ब्रिगेड की टीम नियंत्रित करने में जुटी है. इस मामले पर चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार का कहना है कि बिल्डिंग के ऊपर माले में जहां आग लगी थी. वहां बंद पड़ा हुआ रेस्टोरेंट था. आग बुझाने के इंतजाम बिल्डिंग में मौजूद थे, जिनके माध्यम से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया था. दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई थी. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details