नई दिल्ली/गाजियाबाद:साहिबाबाद स्थित पंचशील कॉलोनी के पास कूड़े के ढेर में आग लग गई. आग के साथ इलाके में जहरीले धुएं से लोगों को काफी परेशानी हुई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.
गाजियाबाद: प्लास्टिक के ढेर में लगी आग, पुलिस को दी गई शिकायत - टीला मोड़ पुलिस
साहिबाबाद की पंचशील कॉलोनी के पास कूड़े के ढेर में आग लग गई. मामले में अज्ञात के खिलाफ टीला मोड़ पुलिस चौकी में शिकायत दी गई है.
टीला मोड़ चौकी क्षेत्र में पंचशील कॉलोनी के पास आवास विकास परिषद की काफी जमीन है. यहां आस-पास कबाड़ के गोदाम होने के चलते प्लास्टिक और अन्य कचरा डाल दिया जाता है. शनिवार को यहां अचानक आग लग गई.
इलाके में फैला जहरीला धुआं
आग फैली तो जहरीले धुंए का गुबार भी फैल गया. सूचना मिलने पर नगर निगम मोहन नगर जोन के अधिकारी और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मामले में अज्ञात के खिलाफ टीला मोड़ पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दी गई है.