उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद की फैक्ट्री में लगी आग, सिलेंडरों के फटने हुए धमाके

गाजियाबाद में बुलंदशहर रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुट गईं.

फैक्ट्री में लगी आग
फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : May 12, 2021, 2:32 PM IST

गाजियाबाद:जिले के बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई. बताया जा रहा है कि, फैक्ट्री में कई सिलेंडर भी रखे हुए हैं और फैक्ट्री में आग लगने के बाद इन सिलेंडरों में भी धमाका हो रहा है. उधर, फैक्ट्री में आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रही हैं. लेकिन, ये आग इतनी भयंकर है कि 5 किलोमीटर दूर से उसका धुआं दिखाई दे रहा है. फिलहाल घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

फैक्ट्री में लगी आग


हाईवे के पास है इलाका

बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया विजय नगर के पास नेशनल हाईवे 9 से बिल्कुल सटा हुआ है. नेशनल हाईवे 9 का मतलब दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे है. हाईवे से ही धुआं देखा जा सकता है. भयंकर आग की वजह से आसपास की फैक्ट्रियां भी खाली करानी पड़ी हैं. हालांकि फैक्ट्रियों में ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे क्योंकि लॉकडाउन के चलते सब कुछ बंद चल रहा है. ज्यादातर फैक्ट्री में सिर्फ गार्ड मौजूद थे. फिलहाल फैक्ट्री को कनेक्ट करने वाले रोड पर सिर्फ दमकल की गाड़ियां नजर आ रही हैं.

इसे भी पढ़ें- आजम खां की खराब तबीयत के लिए उत्तर प्रदेश सरकार जिम्मेदार: प्रो. राम गोपाल यादव


अफरा-तफरी का माहौल

मौके पर काफी अफरा-तफरी का माहौल है. दमकल विभाग के कर्मियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि पहले बाहरी हिस्से में आग पर काबू पाया जा सके. तभी फैक्ट्री की दीवार को तोड़कर अंदर के हिस्से में दाखिल हुआ जा सकता है, लेकिन भयंकर धुआं होने की वजह से बाहरी हिस्से की आग पर काबू पाना काफी मुश्किल है. इसके अलावा सिलेंडर फटने से जो ब्लास्ट हो रहे हैं. वह भी काफी खतरनाक है. आग बुझाने में कई घंटे का वक्त लग सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details