गाजियाबाद:गाजियाबाद के मसूरी इलाके में शुक्रवार को डीसीएम फैक्ट्री के गोदाम में भयंकर आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि उसका धुआं दूर से ही देखा जा सकता था. मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची, जिन्होंने आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया है. आग लगने का कारण साफ नहीं है. घटना के समय गोदाम में कोई मौजूद नहीं था. हादसा डासना इलाके में नेशनल हाईवे-9 के बिल्कुल पास हुआ है, जहां पर ये गोदाम स्थित है.
डीसीएम फैक्ट्री के गोदाम में लगी भयंकर आग धुएं से घुटने लगा दम
आग लगने की वजह से जो धुआं फैल गया. उसकी वजह से आसपास के लोगों का दम घुटने लगा. लोगों को दमकल विभाग के कर्मियों ने वहां से दूर किया. इसके बाद दमकल विभाग को भी धुएं की वजह से आग बुझाने पर काफी मुश्किल हुई. स्थिति को भले ही नियंत्रित कर लिया गया है, लेकिन माहौल अफरा-तफरी का बना रहा था. हालांकि दमकल के अधिकारियों का कहना है कि अब सब कुछ सामान्य कर दिया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. लाखों रुपये के नुकसान की खबर है. कंपनी का काफी रॉ मैटेरियल जलकर खाक हो गया है.
प्रदूषण की मार और आग
गाजियाबाद में आग लगने की इन दिनों काफी ज्यादा घटनाएं हो रही हैं, जिसकी वजह से प्रदूषण में भी इजाफा हो रहा है. दो दिन पहले भोपुरा इलाके में झुग्गियों में भयंकर आग लग गई थी. आग बुझाने में कई घंटे लग गए थे, जिससे धुआं-धुआं फैल गया था.