उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: बंद फैक्ट्री के पास पार्क में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू - गाजियाबाद की ताजा खबर

गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. आग बंद फैक्ट्री के पास पार्क में लगी थी. घटना में किसी जनहानि की खबर नहीं है.

ghaziabad news
पार्क में लगी भीषण आग

By

Published : Mar 18, 2020, 12:19 AM IST

गाजियाबाद: विजयनगर इलाके में बन्द फैक्ट्री के पास के पार्क में सूखे पेड़-पौधों में अचानक आग लग गई. इसके बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना में किसी जनहानि की खबर नहीं है.

पार्क में लगी भीषण आग

धुएं से इलाके में बढ़ा प्रदूषण

आग लगने के बाद उठे धुएं से इलाके में प्रदूषण काफी बढ़ गया. इससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. आसपास के हिस्से से लोगों को दूर रहने को कहा गया. इस बीच दमकल की गाड़ियों ने काफी तेजी से काम किया. इससे आग तो बुझ गई, लेकिन धुआं काफी देर तक वायुमंडल में छाया रहा.

ज्वलनशील पदार्थ होने की आशंका

पेड़-पौधों के बीच कुछ कूड़ा भी पड़ा हुआ था. जिसमें किसी ज्वलनशील पदार्थ के होने की आशंका जताई जा रही है. जिसकी वजह से आग काफी ज्यादा भड़क गई होगी. लोगों ने दमकल को सूचना दी थी कि आग काफी ज्यादा भड़क रही है.

आग लगने वाले इलाके के पास में एक फैक्ट्री बंद पड़ी है. पहले आग के बारे में सूचना मिली कि फैक्ट्री में आग लगी है. क्योंकि आग काफी दूर से दिखाई दे रही थी और धुआं भी काफी ऊंचाई तक जा रहा था. हालांकि मौके पर पहुंचकर दमकल ने देखा तो आग पेड़-पौधों में लगी हुई थी. जिससे राहत की सांस ली गई और दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details