गाजियाबाद : मुरादनगर में सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चोरी हुए 2 दिन के बच्चे के मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर समेत सात लोगों पर अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का दावा है कि बच्चे की तलाश की पूरी कोशिश की जा रही है.
मामला गाजियाबाद के मुरादनगर का है. यहां पर सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 2 दिन पहले एक महिला ने नवजात बच्चे को जन्म दिया था. शनिवार की सुबह करीब 3:00 बजे अस्पताल के बच्चा वार्ड से बच्चा चोरी हो गया. परिजनों का आरोप था कि 2 दिन पहले ही स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों को इस बात की जानकारी दी गई थी, कि बच्चा वार्ड के आसपास संदिग्ध को घूमते हुए देखा गया है, लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया था. इससे उनकी लापरवाही साफ उजागर हो रही थी.