उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद बस हादसे का कारण आया सामने, बस ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज

बुधवार को गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के भाटिया मोड़ पर एक बस अनियंत्रित हाेकर फ्लाइओवर से नीचे गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की माैत हाे गयी, जबकि सात घायल हैं. बस ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है.

गाजियाबाद बस हादसा
गाजियाबाद बस हादसा

By

Published : Oct 14, 2021, 11:02 PM IST

गाजियाबाद :बुधवार रात गाजियाबाद (Ghaziabad Bus Accident) के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के भाटिया मोड़ पर हुए बस हादसे मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. बस चालक (FIR Against Bus Driver) के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से तेज गति में गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है. इस घटना में बृजेश नाम के जिस व्यक्ति की मौत हुई थी, उनके परिवार ने यह मुकदमा दर्ज कराया गया है.

FIR में कहा गया है कि भाटिया मोड़ फ्लाइओवर से जो बस नीचे गिरी वह असल में काफी तेज रफ्तार से आ रही थी. इसके अलावा बस गलत दिशा में आने की बात भी कही गई है. डिवाइडर को तोड़ती हुई बस फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी थी. इससे पहले वह एक बाइक सवार को कुचलती हुई निकली थी, जिस पर बृजेश नाम के व्यक्ति सवार थे. बृजेश गुड़गांव से नौकरी करके मेट्रो स्टेशन आए थे. वह यहां से बाइक पर अपना घर गौतमबुद्धनगर जा रहा था. इसी दौरान बस ने उनको टक्कर मार दी. बृजेश की मौत मौके पर ही हो गई थी.

इसके बाद बृजेश का पूरा परिवार बेसहारा हो गया. FIR में इस बात का भी जिक्र है. कई धराओं के तहत बस के ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बस ड्राइवर खुद भी अस्पताल में भर्ती है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: बाइक में टक्कर मारने के बाद बस फ्लाईओवर से नीचे गिरी, एक की माैत

गाजियाबाद में बुधवार की रात एक निजी कंपनी की बस भाटिया मोड़ फ्लाईओवर से नीचे गिर गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई थी. सात लोग घायल हैं. घायलों में से तीन की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. शुरुआती जानकारी में पता चला कि एलजी कंपनी की यह बस कर्मचारियों को लेकर जा रही थी. गौतमबुद्ध नगर में रजिस्टर्ड बस के बारे में प्रशासन आगे की जानकारी जुटा रहा है.

ये खबर भी पढ़ेंःगाजियाबादः कनावनी में लगी आग में 12 झुग्गियों जलकर खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details