उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: पानी की छींटे पड़ जाने के बाद जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

यूपी के गाजियाबाद स्थित लिंक रोड इलाके में कपड़ों पर पानी के छींटे पड़ जाने के बाद जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 6 से ज्यादा लोगों को जमकर पीटा.

ghaziabad crime
गाजियाबाद में मामूली बात पर भिड़े दो पक्ष.

By

Published : Sep 29, 2020, 9:40 PM IST

गाजियाबाद:गाजियाबाद स्थित लिंक रोड इलाके में कपड़ों पर पानी के छींटे पड़ जाने के बाद जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 6 से ज्यादा लोगों को लाठी-डंडे से जमकर पीटा. पीड़ित पक्ष ने भी खुद को बचाने के लिए आरोपियों पर पत्थर फेंके. इस मारपीट में चार लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है.

गाजियाबाद में मामूली बात पर भिड़े दो पक्ष.

वीडियो के सामने आई सच्चाई
इस मारपीट से जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में घायल व्यक्ति को जमीन पर तड़पते हुए देखा जा सकता है. मौके पर अफरातफरी मची हुई थी. आरोप है कि इलाके में जलभराव की स्थिति बनी रहती है. मंगलवार की सुबह जब एक परिवार का सदस्य साइकिल लेकर जलभराव से होकर काम पर जा रहा था, उसी समय पानी के कुछ छींटे दूसरे पक्ष के व्यक्ति पर पड़ गए, जिसके बाद दूसरे पक्ष ने मारपीट शुरू कर दी.

पुलिस में दर्ज की शिकायत
फिलहाल वीडियो और तहरीर के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जल्द मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details