उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद-दिल्ली की सीमा सील करने के आदेश के बाद लगा भयंकर जाम - गाजियाबाद में भयंकर जाम

गाजियाबाद और दिल्ली की सभी सीमाएं सील करने का आदेश आने के बाद से गाजियाबाद की सीमा पर साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से दोनों तरफ जाम लग गया.

Ghaziabad-Delhi border
बॉर्डर सील करने के आदेश के बाद पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई है

By

Published : May 25, 2020, 10:44 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर मौजूद यूपी गेट पर सोमवार की शाम लंबा जाम लग गया. लोगों को जैसे ही खबर मिली कि दिल्ली-गाजियाबाद का बॉर्डर सील होगा, वैसे ही भारी संख्या में लोग अपनी गाड़ियोंं के साथ यूपी गेट पर पहुंच गए. जिसकी वजह से दोनों तरफ जाम लग गया. हालांकि, इस दौरान पुलिस जाम खुलवाने की कोशिश करती रही. आपको बता दें कि, गाजियाबाद और दिल्ली की सभी सीमाएं सील करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश मंगलवार से प्रभावी होगा.

यूपी गेट पर लगा जाम

बॉर्डर सील करने का आदेश आते ही हर कोई चाहता है कि वह जल्दी से जल्दी बॉर्डर क्रॉस करके अपने घर वापस पहुंच जाए. लेकिन सवाल यह है कि मंगलवार से क्या होगा. क्योंकि प्राइवेट कर्मचारियों के लिए स्थिति साफ नहीं है. माना जा रहा है कि उन्हें पास बनवाने होंगे. लेकिन क्या 'ई पास' इतनी जल्दी बन पाएंगे. मंगलवार की सुबह इन सभी सवालों के जवाब मिल पाएंगे. अगर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी तो मंगलवार को भी बॉर्डर पर काफी बड़ा जाम लग सकता है. इस बीच भोपुरा बॉर्डर पर पुलिस ने वाहन चालकों के परिचय पत्र चेक करना शुरू भी कर दिया.

पुलिस की बड़ी मुश्किल

बॉर्डर सील करने के आदेश के बाद पुलिस की मुश्किलें फिर से बढ़ गई हैं. क्योंकि भारी संख्या में वाहनों की अनुमति और परिचय पत्र चेक करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. इस चेकिंग के दौरान भी वाहनों की आवाजाही में देरी हो सकती है. गर्मी के मौसम में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details