उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: 100 से ज्यादा झुग्गियों में लगी भीषण आग, ऐसे बची लोगों की जान

गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के चमन विहार में झुग्गियों में भयंकर आग लग गई है. दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. फिलहाल तक घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.

fire in more than 100 slums
झुग्गियों में लगी भीषण आग

By

Published : Oct 6, 2020, 6:53 PM IST

गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के चमन विहार में झुग्गियों में भयंकर आग लग गई है. दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. फिलहाल तक घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. झुग्गियों में मौजूद लोगों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई है. बताया जा रहा है कि गैस लीक होने के चलते यह हादसा हुआ है. आग लगने के कारणों की भी जांच की जाएगी. जानकारी के मुताबिक 100 से ज्यादा झुग्गियों में आग लगी है.

झुग्गियों में लगी भीषण आग

खतरे में थी सैकड़ों लोगों की जान
घटना के समय सैकड़ों लोगों की जान खतरे में आ गई थी, लेकिन जैसे-तैसे वो लोग झुग्गियों से बाहर निकले और अपनी जान बचाई. झुग्गी में बच्चे भी मौजूद थे और महिलाएं भी मौजूद थीं. सबसे पहले बच्चों और महिलाओं को ही झुग्गियों से बाहर निकाला गया. आग में झुग्गी वासियों का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है. मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने झुग्गी वासियों को आश्वस्त किया है कि उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी. फिलहाल झुग्गी वासियों को मौके से दूर किया गया है. धुआं काफी ज्यादा होने की वजह से आसपास की कॉलोनी के लोग भी घरों से बाहर आ गए हैं.

सोमवार को सिहानी गेट इलाके में लगी थी आग
बता दें कि पांच अक्टूबर को भी गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में 50 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गईं थी, जिसमें दो बच्चों के घायल होने की भी खबर थी. उस घटना का कारण भी साफ नहीं हो पाया. ऐसे में दूसरे दिन लगातार दूसरी झुग्गियों की आग की जांच भी पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. साथ ही झुग्गी वासियों के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था करना भी प्रशासन की जिम्मेदारी का हिस्सा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details