उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोदीनगर में पिता पर दत्तक पुत्री से दुष्कर्म का आरोप, रिपोर्ट दर्ज - ghaziabad police

एक पिता पर दत्तक पुत्री ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दत्तक पुत्री से दुष्कर्म

By

Published : Nov 5, 2019, 11:06 PM IST

गाजियाबाद:मोदीनगर थाना इलाके में एक पिता पर दत्तक पुत्री ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इस पर पुलिस ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है.

नाबालिग को लिया आरोपी पिता ने गोद
बता दें कि करीब एक साल पहले आरोपी ने अपने परिचित की एक नाबालिग बेटी का गोद लिया था. तब से वह उसके साथ ही रह रही थी.

इसे भी पढ़ें -सड़क पर गंदगी देख भड़कीं SDM, सफाई इंस्पेक्टर से कहा- 'गिराकर मारूंगी, तोड़ दूंगी मुंह-हाथ'

5 दिन पहले युवती अपने माता-पिता के पास पहुंची और गोद लेने वाले पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. इसके बाद पीड़िता को लेकर उसके माता-पिता पुलिस के पास गए. इस बारे में एसएचओ जितेंद्र कुमार यादव का कहना है कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details