गाजियाबाद: कोरोना के कहर के बीच जहां हर कोई घरों में कैद है. वहीं दूसरी ओर ऐसे समय में अन्नदाता खेतों में फसलों की कटाई और बुवाई में जुटे हुए हैं. खास बात यह है कि सरकार के निर्देशों का इस दौरान किसान बखूबी पालन कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खेतों में फसलों की बुवाई कर रहे हैं.
खेतों पर काम कर रहे किसान कपिल कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल डिस्टेंसिंग की अपील का पालन करके कोरोना वायरस से खुद को बचा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फसल में इस्तेमाल होने वाले किसी भी सामान की कीमत नहीं बढ़ी है.
किसानों ने बताया कि वह खेतों में और घर पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. लाॅकडाउन के चलते उनको फिलहाल कोई परेशानी नहीं हो रही है. खेतों पर मौजूद जलालपुर रघुनाथगांव के प्रधान पति जितेन्द्र कुमार ने बताया कि वह सुबह खेतों पर किसानों तो देखने के लिए निकलते हैं.
किसान खेतों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं या नहीं. और, जो नहीं करते हैं वे उन को समझाते हैं. इतना ही नहीं वह किसानों को यह भी बताते हैं कि खेतों से घर जाने के बाद वह सबसे पहले अपने हाथ धोकर अपने कपड़े बदल लें. जितेंद्र ने कहा कि उनके गांव में कोरोना वायरस से बचने के लिए जितनी सावधानी हो सकती है सभी ग्रामीण बरत रहे हैं.