गाजियाबाद: धरने पर बैठे किसान बोले, दिवाली पर भी जारी रहेगा धरना - ghaziabad latest news
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक समान मुआवजे की मांग को लेकर मोदीनगर तहसील परिसर में 30 दिन से किसान धरने पर बैठे हैं. इन किसानों का कहना है कि वह धरने पर ही रहकर दिवाली का त्योहार मनाएंगे.
![गाजियाबाद: धरने पर बैठे किसान बोले, दिवाली पर भी जारी रहेगा धरना दिवाली पर भी जारी रहेगा धरना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9517913-thumbnail-3x2-dfg.jpg)
दिवाली पर भी जारी रहेगा धरना
गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक समान मुआवजे की मांग को लेकर किसान 30 दिन से मोदीनगर तहसील परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं. मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई थी, लेकिन किसान मुख्यमंत्री के साथ हुई वार्ता से भी संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि जब तक उनको एक समान मुआवजा नहीं मिलेगा. वह मोदीनगर तहसील परिसर में ही धरने पर रहकर दिवाली का त्योहार मनाएंगे.
दिवाली पर भी जारी रहेगा धरना
मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
किसान नेता बबली गुर्जर का कहना है कि वह पिछले 14 महीने से एक समान मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की तरफ से उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया गया है. अब 30 दिन से चल रहे धरने के दौरान ही वह दिवाली का त्योहार भी तहसील परिसर में रहकर ही मनाएंगे.