उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नये कृषि कानूनों के समर्थन में हजारों किसानों ने की रैली

गाजियाबाद के इंदिरापुरम रामलीला ग्राउंड में नये कृषि कानून के समर्थन में हजारों किसानों ने रैली की. इस रैली में सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली में किसान पहुंचे और नये कृषि कानून का समर्थन किया.

नये कृषि कानूनों के समर्थन में किसानों की रैली
नये कृषि कानूनों के समर्थन में किसानों की रैली

By

Published : Dec 20, 2020, 10:48 PM IST

गाजियाबादःनयेकृषि कानून के समर्थन में गाजियाबाद के इंदिरापुरम रामलीला ग्राउंड में रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली में हजारों किसान पहुंचे. बकायदा इसके लिए मंच की व्यवस्था की गई थी. इन किसानों का कहना है कि वे दिल्ली जाना चाहते हैं. हालांकि उनके नेता दिल्ली गए हैं और कृषि मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा जा रहा है. नये कृषि कानूनों का समर्थन कर रहे किसानों का कहना है कि वे इस मुद्दे पर सरकार का विरोध कर रहे किसानों से कई सवाल पूछने के लिए गाजियाबाद आए हैं.

नये कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों से सवाल

समर्थन कर रहे किसानों का कहना है कि वह सवाल पूछना चाहते हैं कि, आखिरकार विरोध करने वाले किसान संवाद को तैयार क्यों नहीं है. जब सरकार बात करती है, तो यस और नो में जवाब देने लगते हैं. ऐसे कैसे बात बनेगी. इससे आम लोगों का भी नुकसान हो रहा है. इसलिए जल्द से जल्द मामले को किसी नतीजे की तरफ ले जाना चाहिए. संवाद से ही बात बन पाएगी, जिसमें किसानों को ही पहल करनी चाहिए. समर्थन में आए किसानों ने कहा कि नए कृषि कानून से दलालों की समाप्ति होगी.

आने से पहले हुई थी नोकझोंक

किसान यहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पहुंचे हैं. इसके अलावा हरिद्वार से भी यहां किसान आए. यहां पहुंचने से पहले साहिबाबाद में किसानों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी देखी गई थी. हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details