उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलनः गाजीपुर बॉर्डर की सर्विस लेन खोल रहे राकेश टिकैत - गाजीपुर बार्डर की खबर

राकेश टिकैत नेशनल हाईवे 24 के दिल्ली गाजीपुर मुर्गा मंडी की तरफ जाने वाली सर्विस लेन को थोड़ी देर में खुद खोलेंगे. सबसे पहले किसानों ने इसी रास्ते को रोका था. मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद लिया फैसला.

गाजीपुर बॉर्डर की सर्विस लेन खोल रहे राकेश टिकैत
गाजीपुर बॉर्डर की सर्विस लेन खोल रहे राकेश टिकैत

By

Published : Oct 21, 2021, 5:40 PM IST

गाजियाबाद :गाजीपुर बॉर्डर पर 11 महीनों से कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून की गारंटी की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान आंदोलन के चलते गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाला दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पूरी तरह से बंद है, जिसके चलते हर रोज लाखों लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने नेशनल हाईवे 24 के दिल्ली गाजीपुर मुर्गा मंडी की तरफ जाने वाली सर्विस लेन को खोलने की कवायद शुरू कर दी है. सर्विस लेन पर लगे टेंट को हटाया जा रहा है. किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि रास्ते पुलिस प्रशासन ने बंद किए हैं. हमने रास्ता बंद नहीं कर रखा है. हम अपने टेंट हटाकर दिखाना चाहते हैं कि रास्ते पर दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग लगी हुई है और दिल्ली पुलिस ने रास्ता बंद किया है.

गाजीपुर बॉर्डर की सर्विस लेन खोल रहे राकेश टिकैत.

हालांकि जब किसान नेता राकेश टिकैत से यह सवाल किया गया कि रास्ता खोलने के बाद क्या किसान दिल्ली जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा किसान दिल्ली जाना चाहते हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देश का इंतज़ार है. जैसे ही संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली जाने का आह्वान करेगा गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसान दिल्ली की तरफ कूच करेंगे.

गाजीपुर बॉर्डर की सर्विस लेन खोल रहे राकेश टिकैत.

राकेश टिकैत नेशनल हाईवे 24 के दिल्ली गाजीपुर मुर्गा मंडी की तरफ जाने वाली सर्विस लेन को थोड़ी देर में खुद खोलेंगे. सबसे पहले किसानों ने इसी रास्ते को रोका था. मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद फैसला लिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details