नई दिल्ली:सोमवार को मेरठ के सैदपुर गांव से किसानों ने पदयात्रा शुरू की थी. पदयात्रा कल शाम का गाजियाबाद के गोविंदपुरम अनाज मंडी पहुंची. किसानों ने अनाज मंडी पर ही डेरा डाल रखा है. अपनी मांगों को लेकर भारी संख्या में किसान अनाज मंडी पर एकत्रित हो रहे हैं. साथ ही किसानों को भारतीय किसान यूनियन (बलराज) का भी समर्थन मिला है.
गाजियाबाद: जिला प्रशासन के सामने मांगों को लेकर पहुंचा किसानों का प्रतिनिधिमंडल - किसानों का प्रतिनिधिमंडल गाजियाबाद
एक समान मुआवजे को लेकर निकाली जा रही किसानों की पदयात्रा मंगलवार को गाजियाबाद की गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में पहुंच गई है. वहीं आज किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय पहुंचा और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर अपनी मांगों को रख रहा है.
किसानों का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन के पास पहुंचा.
किसानों का साफ कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो वह जिला मुख्यालय की तरफ कूच करेंगे और जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे. साथ ही किसानों ने जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की भी बात कही है.