गाजियाबाद:केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन का आज 49वां दिन है. किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस ले और एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून बनाए. कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने लोहड़ी पर तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर त्योहार मनाया.
केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर/एनएच-9 पर किसानों द्वारा लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया. इस दौरान किसानों ने तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई. लोहड़ी से नई फसल की शुरुआत होती है. ऐसे में किसान अलाव जलाकर अच्छी फसल के लिए प्रार्थना करते हैं और गीत गाते हैं, लेकिन इस बार किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.