गाजियाबाद: जिले के मसूरी इलाके में शुक्रवार को मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान हो गई है. मृतक बबलू मसूरी के गांव का निवासी था और किसान था. बबलू की हत्या सिर पर भारी वस्तु से हमला करके की गई है. हालांकि अभी तक हत्या का मकसद और हत्यारे के बारे में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है. किसान बबलू और उसका भाई गन्ने की खेती करते थे. किसी को समझ नहीं आ रहा कि एक किसान की हत्या के पीछे क्या मकसद हो सकता है.
कोई पुरानी रंजिश नहीं आई सामने
मामले में किसी भी तरह की कोई पुरानी रंजिश सामने नहीं आई है, जिससे कहा जा सके कि बबलू की हत्या का कारण क्या रहा होगा. पुलिस जांच के बाद ही पता लग पाएगा कि बबलू की हत्या क्यों की गई. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.