उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क ने देश की जनता को खून से लिखा पत्र, आंदोलन में मांगा समर्थन - किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क

दिल्ली से सटे गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क ने देश की जनता को खून से पत्र लिख किसान आंदोलन को समर्थन देने की मांग की है.

खुन से लिखा पत्र.
खुन से लिखा पत्र.

By

Published : Dec 23, 2020, 10:16 PM IST

गाजियाबादःकरीब चार हफ्ते से अन्नदाता सड़कों पर आंदोलन कर रहा है. दिल्ली यूपी बॉर्डर, यूपी गेट समेत राजधानी की अन्य सीमाओं पर अन्नदाता कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़ा हुआ है. अन्नदाता साफ कर चुका है कि जब तक केंद्र सरकार कृषि कानूनों को रद्द कर वापस नहीं लेती है और एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून नहीं बनाती है, तब तक चली से अपने घरों को वापस नहीं लौटेगा.

खुन से लिखा पत्र.

इसी बीच किसान दिवस पर गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क ने देश की जनता को खून से पत्र लिख किसान आंदोलन को समर्थन देने की मांग की है. तेजेंद्र सिंह ने पत्र में लिखा भारत माता को खिलाने वालों को भूखा रहने के लिए मजबूर होना पड़ा है. आज इस आंदोलन में सभी लोग सहयोग दें. किसान दिवस पर एक समय का खाना छोड़े और किसानों की लड़ाई को मजबूत बनाए.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद: किसानों को समर्थन देने के लिए पूर्व विधायक ने रखा एक दिवसीय मौन व्रत

अन्नंदाताओं का गुस्सा केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अन्नदाता सरकार को यह संदेश देना चाहता है कि अन्नदाता कमजोर नहीं है. अन्नदाता देश का पेट भरता है और आज अपनी लड़ाई दिल्ली की सड़कों पर लड़ रहा है, जिसको बिना जीते वह दिल्ली से वापस नहीं लौटेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details