उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुबह 11 बजे गाजीपुर बॉर्डर से निकलेगा मार्च, लाखों ट्रैक्टर होंगे शामिल: राकेश टिकैत

किसानों ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में ट्रैक्टर मार्च निकालने के लिए अपनी तरफ से तैयारियां पूरी कर ली है. ऐसे में गाजियाबाद के जिलाधिकारी-एसएसपी ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ बैठक की.

farmer leader rakesh tikai
ट्रैक्टर मार्च को लेकर सुनिए क्या कहते है राकेश टिकैत

By

Published : Jan 25, 2021, 10:32 PM IST

गाजियाबाद:कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन को दो महीने पूरे हो चुके हैं. मंगलवार को गणतंत्र दिवस के दिन किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. ट्रैक्टर मार्च में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के किसान हजारों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर गाज़ीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं.

ट्रैक्टर मार्च को लेकर सुनिए क्या कहते है राकेश टिकैत

'किसान करेंगे पूरा सहयोग'

दिल्ली पुलिस के अधिकारी और गाजियाबाद के जिलाधिकारी-एसएसपी ने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर ट्रैक्टर मार्च की व्यवस्थाओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ बैठक की. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि अधिकारियों के साथ ट्रैक्टर मार्ग की व्यवस्था को लेकर बातचीत हुई है. पुलिस प्रशासन की व्यवस्था में किसान भी अपना पूरा सहयोग करेंगे. भारतीय किसान यूनियन द्वारा ट्रैक्टर मार्च में वॉलिंटियर्स की तैनाती भी की जाएगी.

राकेश टिकैत ने बताया कि सुबह 11 बजे गाजीपुर बॉर्डर से ट्रैक्टर मार्च निकलेगा जोकि दिल्ली में प्रवेश करेगा. ट्रैक्टर मार्च में लाखों की संख्या में ट्रैक्टर शामिल होंगे. गाज़ीपुर बॉर्डर से निकलने के बाद ट्रैक्टर मार्च अक्षरधाम होते हुए अप्सरा बॉर्डर पहुंचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details