उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: कैंडल मार्च निकालकर पवन के परिवार ने मांगा इंसाफ - pawan sharma murder case

गाजियाबाद के कविनगर पुलिस थाने में पवन शर्मा की गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद उनकी लाश हापुड़ में मिली थी. इसके खिलाफ परिजनों ने मंगलवार को सांसद वी.के. सिंह के घर के पास कैंडल मार्च निकाला. उन्होंने पवन के लिए इंसाफ की मांग की.

etv bharat
पवन के परिवार ने कैंडल मार्च निकाल कर मांगा इंसाफ.

By

Published : Jan 15, 2020, 12:59 PM IST

गाजियाबाद:कविनगर से गुमशुदा हुए सरकारी कॉन्ट्रैक्टर पवन शर्मा की लाश हापुड़ में मिली थी. परिवार इस मामले में इंसाफ की गुहार लगा रहा है. इसी दौरान मंगलवार को राजनगर इलाके में पवन के परिजनों ने कैंडल मार्च निकाला. परिवार का आरोप था कि पुलिस ने मामले में लापरवाही की है, जिसके चलते पवन की हत्या कर दी गई. राजनगर इलाके में सांसद वीके सिंह के घर के पास परिजनों ने कैंडल मार्च निकाला है.

पवन के परिवार ने कैंडल मार्च निकाल कर मांगा इंसाफ.

4 जनवरी को लापता हुए थे पवन
कविनगर थाना क्षेत्र के बालाजी एनक्लेव में रहने वाले सरकारी कॉन्ट्रैक्टर पवन 4 जनवरी को लापता हो गए थे. पुलिस ने दावा किया था कि उनकी गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है, लेकिन पवन को पुलिस जिंदा तलाश नहीं कर पाई. उनके शव को पुलिस ने हापुड़ से बरामद किया.

लावारिस समझ कर किया अंतिम संस्कार
एक तरफ गाजियाबाद पुलिस पवन की गुमशुदगी दर्ज करने का दावा कर रही थी, तो वही हापुड़ में अगले ही दिन पवन की लाश मिल गई थी. हापुड़ पुलिस ने शव को लावारिस समझ कर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि जिस तरह से गौतमबुद्ध नगर के गौरव चंदेल मामले में यूपी पुलिस ने लापरवाही की है उसी तरह की लापरवाही पवन शर्मा के मामले में भी की गई है.

इंसाफ के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगी पत्नी
कैंडल मार्च के दौरान परिवार ने कहा है कि इंसाफ के लिए पवन की पत्नी समेत पूरा परिवार अंतिम सांस तक लड़ेगा और आरोपियों को जब तक सजा नहीं मिलेगी परिवार खामोश नहीं बैठेगा. केंद्र सरकार तक मामले की आवाज पहुंचे और जो गौरव और पवन के साथ हुआ हैं वो किसी और के साथ न हो इसके लिए लोगों ने कैंडल मार्च सांसद के घर के पास निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details