उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापता बिल्डर विक्रम त्यागी का नहीं लगा सुराग, पुलिस के खिलाफ परिवार का प्रदर्शन

बिल्डर विक्रम त्यागी 2 महीने से लापता हैं. परिवार और इलाके के लोगों ने गाजियाबाद पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि अब तक जो भी हुआ है वो अंधेरे में तीर चलाने जैसा है.

पुलिस के खिलाफ परिवार का प्रदर्शन.
पुलिस के खिलाफ परिवार का प्रदर्शन.

By

Published : Sep 8, 2020, 11:25 PM IST

गाजियाबाद: दो माह से लापता बिल्डर विक्रम त्यागी का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा सकी है. परिजनों और इलाके के लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. वहीं परिजनों और स्थानीय लोगों ने विरोध जाहिर करते हुए कैंडल मार्च निकाला.

पुलिस के खिलाफ परिवार का प्रदर्शन.

राजनगर एक्सटेंशन में ये कैंडल मार्च निकाला गया. विक्रम त्यागी के परिवार का आरोप है कि पुलिस की इस मामले में पूरी तरह से लापरवाही है. 2 महीने से ज्यादा बीत जाने पर भी पुलिस के हाथ खाली हैं, जबकि 2 महीने पहले ही विक्रम त्यागी की कार मुजफ्फरनगर से बरामद कर ली गई थी.

मामले की जांच एसटीएफ के हवाले है. स्थानीय पुलिस भी एसटीएफ को पूरी मदद कर रही है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि अब तक जो भी हुआ है वो अंधेरे में तीर चलाने जैसा है. हाल ही में एसटीएफ की तरफ से एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें दो संदिग्ध नजर आए थे. उन संदिग्धों तक भी पुलिस अब तक नहीं पहुंच पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details