गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में पति-पत्नी सहित दो बच्चे पुलिस को संदिग्ध हालत में बेहोश मिले, जिनमें से एक 15 साल के बच्चे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार यह घटना उखलारसी गांव की है.
एक की मौत
उखलारसी गांव निवासी रामपाल अपने परिवार के साथ यहां रहता था. आज सुबह अचानक रामपाल सहित पूरा परिवार संदिग्ध हालत में बेहोश पाया गया, जिनमें एक 15 साल के बच्चे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. मौके पर पहुंचे एसपी देहात का कहना है कि जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसके अनुसार शुरुआती दौर में फूड प्वाइजनिंग का मामला बताया जा रहा था, लेकिन बाद में जानकारी मिली कि शायद ठंड से बचने के लिए घर में अंगीठी जलाई गई थी, जिससे परिवार का दम घुट गया. फिलहाल परिवार के बाकी सदस्यों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनके होश में आने के बाद ही सही कारण साफ हो पाएगा.